
दुनिया में कोई भी काम आसान नहीं, फिर चाहे वह खुले मैदान में अनाज बेचने का हो, या फिर एयरकंडीशंड रूम में बैठकर लिखा-पढ़ी करने का। कुछ एक काम बहुत ज्यादा शारीरिक मेहनत वाले होते हैं तो कई मानसिक रूप से थका देने वाले। फिलहाल हम बात कर रहे हैं सड़ी लाशें उठाने वाले स्वीपर्स की, जो तकरीबन ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां पर खड़े होकर सांस लेना तो दूर, वहां का सीन देखने पर भी लोग घबरा उठते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FgtDFR
No comments:
Post a Comment